प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर दौरे के दौरान किसान सम्मान निधि योजना की एक नई किस्त जारी की। इस योजना के तहत लगभग 22,000 करोड़ रुपये देशभर के किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए, जिनमें बिहार के 75 लाख किसानों को भी लाभ हुआ।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिहार को दानवीर कर्ण, महर्षी मेंही की तपस्थली और विक्रमशील महाविहार की भूमि के रूप में संबोधित किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि हमेशा से संस्कृति और इतिहास का हिस्सा रही है और यहां आकर उन्हें गर्व महसूस होता है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पीएम किसान निधि की नई किस्त के रूप में 22,000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे गए हैं, जिसमें बिहार के 75 लाख किसानों को 1600 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के सहयोग से किसानों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश के विकास के चार महत्वपूर्ण स्तंभों का उल्लेख किया: गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति, जो भारत की समृद्धि और उन्नति के लिए अहम हैं।