पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर लालू यादव के आरोपों में कोई झूठ है तो वे बताएं। पासवान ने यह भी कहा कि आजकल विपक्ष का यही तरीका हो गया है, आरोप लगाना और फिर भाग जाना। उन्होंने यह भी बताया कि जनता ने पहले भी बड़े झूठ बोलने वाले नेताओं को सबक सिखाया है, जैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री को, जो चुनावों में हारकर सत्ता से बाहर हो गए।चिराग पासवान ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला ही महत्वपूर्ण होता है और अगर कोई झूठ बोलता है तो जनता अगले चुनाव में उसे इसका जवाब देती है।
उन्होंने यह भी जिक्र किया कि जब विपक्ष एकजुट हुआ था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए, तब भी जनता ने तीसरी बार उन्हें चुना।लालू यादव द्वारा ‘मशीन’ की बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर वह मशीन 90 के दशक में होती तो सच सामने आ जाता। इसके बाद से कभी भी उनकी पार्टी अकेले बहुमत में नहीं आई, उन्हें हमेशा दूसरों का सहारा लेना पड़ा।राष्ट्रपति के बिहार आगमन पर चिराग पासवान ने कहा कि वे बिहारवासियों की ओर से महामहिम का स्वागत करते हैं। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश कुमार को ‘लाडला मुख्यमंत्री’ कहने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह व्यक्तिगत हमलों पर उतर आया है, जो गलत है।सीएम नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में प्रवेश पर चिराग ने कहा कि यह व्यक्तिगत फैसला है। उनका मानना है कि इस मुद्दे पर अधिक उत्साहित होने की कोई वजह नहीं है, लेकिन अगर वे राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा।