मोहद्दीनगर मध्य विद्यालय से चोरों ने किया कुल 3 दिनों में 24 पंखो की चोरी

Patna Desk

भागलपुर, बबरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर मध्य विद्यालय से लगातार तीन दिनों से चोरों ने पंखा चोरी कर रहा है। तीन दिनों में चोरों ने कुल कक्षा में लगे 24 पंखा को चोरी कर लिया है। मंगलवार को जब स्कूल के शिक्षक स्कूल पहुंचे तो देखा कि सभी कक्षा का पंखा गायब है इसके बाद शिक्षक ने स्थानीय वार्ड पार्षद पंकज कुमार गुप्ता को इसकी सूचना दी मौके पर पंकज कुमार गुप्ता भी पहुंचे साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ भी विद्यालय में नजर आने लगे ।

विद्यालय के शिक्षक प्रणव कुमार सिंह ने बताया कि लगातार तीन दिनों से चोरों के द्वारा पंखा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था इसकी सूचना हमने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को दे दिया है प्रभारी प्रधानाध्यापक अभी ट्रेनिंग में गए हुए हैं आने के बाद पुलिस को सूचना दिया जाएगा वहीं मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में नशेड़ियों का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है इस घटना को देखने से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि चोरी की घटना को नशेड़ियों के द्वारा अंजाम दिया गया है इसकी सूचना हमने स्थानीय थाना पुलिस को दे दिया है इस घटना से स्थानीय लोग भी दहशत में है।

Share This Article