NEWSPR DESK PATNA- केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान अपने परिवार सहित उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए। उनके साथ उनकी मां, बहन, जीजा (जमुई के सांसद अरुण भारती) और अन्य परिजन भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया। चिराग पासवान पारंपरिक पीले रंग की धोती और कुर्ता पहने हुए नजर आए।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान ने भावुक होकर कहा, “जब जीवन में सब कुछ खत्म होता दिख रहा था, तब श्री महाकाल ने अपनी कृपा बरसाई। उनके आशीर्वाद से ही मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। आज मेरा पूरा परिवार—मेरी मां, बहन, जीजा जी, भांजे-भांजियां, सभी रिश्तेदार और साथी-सहयोगी—सभी के साथ महादेव का धन्यवाद अर्पित करने यहां आया हूं।
“उन्होंने आगे कहा, “मैं श्री महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं और यहां से एक संकल्प लेकर जा रहा हूं। हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा है, उसमें हम सभी अपना योगदान दे रहे हैं। मैं महादेव से यही प्रार्थना करता हूं कि हमें इस लक्ष्य को पूरा करने की शक्ति और मार्गदर्शन दें।”