सदन में सम्राट चौधरी ने पहली बार तेजस्वी पर गजब भड़के क्रिकेट खेले नहीं पानी पहुंचते रहे….

Patna Desk

NEWS PR DESK- सदन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तेजस्वी पर गजब भरके आपको बता दे की विधानसभा का आज पांचवा दिन है और इसी बीच सम्राट चौधरी तेजस्वी पर लगातार हमलावर होते गए उन्होंने यह भी कहा कि पता नहीं कौन सा किताब तेजस्वी पड़े हैं समझ में नहीं आता क्रिकेट भी खेले तो मात्र 32 रन बना पाए पानी पहुंचाने रह गए कौन सा ज्ञान और पढ़ाई लेकर बैठे हैं।

वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार को विकास के रास्ते पर लेकर गए बिहार में विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं एनडीए की सरकार ने बिहार में क्या किया है अपने पिताजी से पूछ लीजिए।

आगे उन्होंने कहा कि लालू राज में क्या स्थिति था या किसी से छिपा हुआ नहीं है आप कहते हैं 2005 के बाद बिहार की क्या स्थिति रहा है शायद यह आपको पता नहीं है।

उन्होंने साफ तौर से कहा कि तेजस्वी यादव उत्तर का आंकड़ा सही लेकर आई 2010 में अटल बिहारी वाजपेई ने बिहार को क्या दिया है यह पता कर लीजिए आप कहते हैं बिहार पिछड़ा राज्य है तो थोड़ा किताबें भी पढ़ लेते है।

Share This Article