पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कैंपस के पास हुई, जहां पीछे से आए अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी।
गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लाइट डेकोरेशन का काम करता था। वह चूड़ी मार्केट ठाकुरबाड़ी रोड का रहने वाला था।
घटना के समय राजेश अपनी स्कूटी से अपने काम के लिए जा रहा था, तभी अपराधियों ने उसे निशाना बनाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।