पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन का ड्रीम प्रोजेक्ट गोवा सिटी समय से पहले मिल जाएगा कस्टमर को CMD संजीव श्रीवास्तव का ऐलान, हुआ पहला छत की ढलाई

Patna Desk

NEWS PR DESK- पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन का ड्रीम प्रोजेक्ट गोवा सिटी का आज पहले ढलाई शुरू हुई है इस मौके पर CMD संजीव श्रीवास्तव गोवा सिटी प्रोजेक्ट पर पहुंचे पूजा किया और शुभारंभ भी कर दिए उन्होंने ऐलान भी किया साफ तौर से पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि रेरा गोवा सिटी प्रोजेक्ट के लिए 2028 तक का समय दिया है लेकिन मैं ऐलान करता हूं कि 2026 में ही ग्राहकों को दे दिया जाएगा काम तेजी से लगी हुई है।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि गोवा सिटी प्रोजेक्ट मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है उसकी खासियत यह है कि आप सिर्फ अपना कपड़ा लेकर जाइए और फुल फर्निश्ड आपके घर मिल जाएगा इसी बीच आज गोवा सिटी का पहला छत की ढलाई भी हुई इस मौके पर वह मौजूद सभी लोग उत्साहित भी दिखे।

आपको बता दे की पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव का यह ड्रीम प्रोजेक्ट इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आज तक पटना में कोई ऐसा बिल्डर फुल फर्निश्ड बनाकर ग्राहकों को नहीं दिया है इसीलिए पटना में एक कीर्तिमान रचने जा रहे हैं पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव।

Share This Article