सुल्तानगंज में इंडियन बैंक भागलपुर द्वारा फैंसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में इंडियन बैंक द्वारा मार्च कोलोजींग के अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया मैच का उदघाटन इंडिया बैंक के मुख्य प्रबंधक नीरज कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.क्रिकेट मैच इंडिया बैंक भागलपुर बनाम इंडिया बैंक मुंगेर के बीच हुआ मुकाबला.जो इंडिया बैंक भागलपुर ने पहले बाजी करते हुए 16 ओभर में 6 विकेट खोकर 203 रन का लक्ष्य रखा.

वहीं दुसरे पाली में इंडिया बैंक मुंगेर16 ओभर में पांच विकेट खोकर 186 रन बना पाएं.इसी के साथ 17 रन से इंडियन बैंक मुंगेर मैच हार गई.इंडिया बैंक के मुख्य प्रबंधक नीरज कुमार सिंह के द्वारा विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया.इस मौके पर एंपायर की भुमिका पियूष कुमार और अमरजीत कुमार ने किया.कोमेंटर की भुमिका मिठ्ठू सिंह, ने किया. इस दौरान सोनी सिंह सहित इत्यादि क्रिकेट खिलाड़ी एवं दर्शन मौजूद थे.

Share This Article