नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बनाएगी सरकार, तेजस्वी यादव के मंसूबों पर फिरा पानी: शाहनवाज हुसैन

Patna Desk

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष लाख कोशिश कर ले, लेकिन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाना संभव नहीं है।पशुपति पारस के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा को किसी से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों और समाज के लोगों को समान सम्मान देती है। इसलिए पार्टी के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ती।गौरतलब है कि पशुपति पारस ने कल एक सार्वजनिक सभा में एनडीए से अलग होने की बात कही थी, जिस पर अब शाहनवाज हुसैन ने करारा जवाब दिया है।

Share This Article