मालदा डीवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में बुधवार को मालदा डीवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने रेल विभाग के टीम के साथ अमृत भारत योजना के तहत बन रहे सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन परिसर का निरक्षण कर जायजा लिया गया/ डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने स्टेशन परिसर का जांच प्रताल करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश.

इस दौरान डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मिडिया को बताया कि अमृत भारत योजना के तहत सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का सोर्दय करण होना है उसी को लेकर निरक्षण कर जायजा लिया गया है जो श्रावणी मेला से पुर्व सारी तैयारियां पुर्ण कर ली जाएगी, बिहार सरकार को रेलवे के जमीन लेने के सवाल पर कहा कि बिहार सरकार को रेलवे की जमीन दिया जाएगा/चार नम्बर प्लेट फार्म अधुरा निर्माण के सवाल पर कहा इसे भी जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा, फ्री शौचालय मरमर्त नहीं होने पर कहा श्रावणी मेला के पहले ठीक कर लिया जाएगा/इस दौरान रेल विभाग के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

Share This Article