भागलपुर नौगछीया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कारी चिंतांगा स्थित जहाज घाट में हो रहे बांध का मरमती कार्य करने वाले कंस्ट्रक्शन कंपनी के हवा चालक से रंगदारी मांगने और अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए फायरिंग करने के विरुद्ध गोपालपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराध करने अपराधी सोनू यादव उर्फ दिलखुश यादव को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने यह कार्रवाई कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा दिए गए आवेदन के विरुद्ध किया है मिली जानकारी के अनुसार बीते 31 मार्च को रात्रि के करीब 8:00 बजे करारी तिनटंगा जहाज घाट पर बांध मरम्मती हेतु मिट्टी भराव कर रहें त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के हाईवा पोकलेन ड्राईवर के साथ से रंगदारी मांगने व लेने तथा फायरिंग करने के आरोप में गोपालपुर थाना कांड सं०-96/25 दर्ज किया गया।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन व अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें अंचल निरीक्षक नवगछिया, थानाध्यक्ष गोपालपुर एवं डी०आई०यू० टीम को शामिल किया गयागठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त सोनु यादव को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त सोनु यादव अपने स्वीकारोक्ति बयान में अन्य साथियों के साथ मिलकर बांध मरम्मती कार्य कर रहें त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ड्राईवर से रंगदारी बसुलने तथा मारपीट व फायरिंग करने की बात स्वीकार किये। सोनु यादव के निशानदेही पर 02 देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, बिंडोलिया-02 और काले रंग का बैग बरामद किया गया एवं घटना में शामिल नवीन यादव को गिरफ्तार किया गया बरामद अवैध हथियार के संबंध में अलग से कांड दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है.