NEWS PR DESK- अगर यात्रा करना आवश्यक हो तो दर्पण देखकर चौघड़िया मुहूर्त में यात्रा प्रारंभ करें. ज्योतिषाचार्य अंशु पारीक से जानिए आज का पंचांग, दिशाशूल, नक्षत्र और शुभ मुहूर्त.
21 अप्रैल 2025 का पंचांग
वारः सोमवार
विक्रम संवतः 2082
शक संवतः 1947
माह/पक्ष: वैशाख मास – कृष्ण पक्ष
तिथि: अष्टमी शाम 6 बजकर 58 मिनट तक तत्पश्चात नवमी रहेगी.
चंद्र राशि: मकर राशि रहेगी
चंद्र नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक तत्पश्चात श्रवण नक्षत्र रहेगा.
योग: साध्य योग रात 10 बजकर 59 मिनट तक तत्पश्चात शुभ योग रहेगा.
अभिजित मुहूर्तः सुबह 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक.
दुष्टमुहूर्तः कोई नहीं
सूर्योदयः सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर होगा.
सूर्यास्तः शाम 6 बजकर 42 मिनट पर होगा.
राहूकालः सुबह 7 बजकर 29 मिनट से 9 बजकर 05 मिनट तक
तीज त्योहार: कोई नहीं
भद्राः नहीं है
पंचकः नहीं है.
आज का दिशा शूल
सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है (यात्रा वर्जित रहती है )यदि करनी आवश्यक हो तो दर्पण देखकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें
आज का चौघड़िया मुहूर्त
अमृत चौघड़िया- सुबह 5 बजकर 53 मिनट से 7 बजकर 29 मिनट तक
शुभ चौघड़िया- सुबह 9 बजकर 05 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक
चर चौघड़िया- दोपहर 1 बजकर 53 मिनट से 3 बजकर 29 मिनट तक
लाभ चौघड़िया- दोपहर 3 बजकर 29 मिनट से शाम 5 बजकर 05 मिनट तक
अमृत चौघड़िया- शाम 5 बजकर 05 मिनट से 6 बजकर 42 मिनट तक