पटना में सूर्य किरण एरोबेटिक शो की तैयारी पूरी, 40 स्कूलों के छात्र बनेंगे गवाह

Patna Desk

राजधानी, पटना में 22 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर भारतीय वायुसेना का सूर्य किरण एरोबेटिक शो आयोजित होने जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह की शौर्य जयंती (23 अप्रैल) के उपलक्ष्य में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से रखा गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी दी कि इस रोमांचक शो में पटना के करीब 40 सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्र हिस्सा लेंगे। इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजे गए हैं। साथ ही इच्छुक शिक्षक और अभिभावक भी छात्रों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रह सकेंगे।छात्रों में वायुसेना के प्रति सम्मान और करियर के अवसरों की जानकारी बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने चेतना सत्रों के जरिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए हैं।

पार्किंग और यातायात की खास व्यवस्थाएयर शो के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए गांधी मैदान, महेंदू, कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न स्थानों पर इंतजाम किए गए हैं। शो में शामिल होने वालों को पार्किंग के बाद पैदल ही जेपी गंगा पथ तक पहुंचना होगा। दीघा, गायघाट, दानापुर और अशोक राजपथ समेत पांच मुख्य रूट्स से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग पार्किंग पॉइंट तय किए गए हैं।शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है। ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा। सुरक्षा के लिए 140 पुलिस अधिकारी और करीब 400 सिपाही-होमगार्ड तैनात रहेंगे।कार्यक्रम की निगरानी के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्तइस आयोजन के समन्वय के लिए राजकमल (स्थापना) और अमृत कुमार (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूलों में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (बांकीपुर), बीएन कॉलेजिएट, टीके घोष एकेडमी, पीएन एंग्लो स्कूल, संत माइकल्स, संत जेवियर्स, डॉन बास्को एकेडमी, कुर्जी सहित कई अन्य स्कूल शामिल हैं।

Share This Article