भागलपुर बड़ी खबर बबरगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोहल्ले से आ रही है, जहाँ स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ का एक बड़ा मामला सामने आया है बिजली विभाग की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस घोटाले का भंडाफोड़ हुआ है दरअसल, बिजली विभाग की टीम ने आज मानिकपुर में छापेमारी के दौरान मुकेश झा को स्मार्ट मीटर के साथ छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया पूछताछ में मुकेश झा ने निशांत शुक्ला और भास्कर शुक्ला का नाम उजागर किया.
इसके बाद पुलिस और बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों के घर पर छापेमारी की, जहाँ से बड़ी मात्रा में पुराने और नए स्मार्ट मीटर बरामद किए गया बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में काफी समय से बिजली चोरी और मीटर से छेड़छाड़ की शिकायतें मिल रही थीं हैरानी की बात ये है कि निशांत शुक्ला को जीनियस कंपनी ने एक साल पहले ही ब्लैकलिस्ट कर दिया था इसके बावजूद वो मीटर हेराफेरी में लिप्त था फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक कड़ा संदेश है जो सिस्टम से खिलवाड़ करने की कोशिश करते है।