प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छता अभियान के बेहतर क्रियान्वयन हेतु 422 प्रखंडों को मिले नए वाहन

Patna Desk

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आज पटना स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्रीनगर में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य के 422 प्रखंडों को नए वाहन भी वितरित किए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए कुल 12,66,842 आवासों का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक 10,52,594 लाभार्थियों को प्रथम किश्त, 4,88,107 को द्वितीय किश्त और 1,77,053 को तृतीय किश्त की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। वहीं, प्रतीक्षा सूची में छूटे 81,83,511 लाभार्थियों को नए सर्वेक्षण के बाद ‘आवास प्लस 2024’ में शामिल किया गया है।इस अवसर पर, लक्ष्य के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (जैसे- रानीगंज, कलेर, नवीनगर, अमरपुर आदि) और पूरे राज्य से चुने गए 10 उत्कृष्ट बीडीओ (जैसे- विभूतिपुर, वैशाली, ठाकुरगंज आदि) को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभाग के 8 कर्मियों व अधिकारियों को भी उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।पुराने वाहन बदले, नए वाहन प्रदानवर्ष 2008-09 में बीडीओ को मिले वाहन अब 15 वर्ष से अधिक पुराने हो चुके थे। इसी के मद्देनजर नए सरकारी वाहन प्रदान किए जा रहे हैं।

पहले चरण में एक मार्च को 112 प्रखंडों को वाहन सौंपे जा चुके हैं।आज 26 अप्रैल 2025 को द्वितीय चरण के तहत 422 प्रखंडों को वाहन उपलब्ध कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनमें से 388 प्रखंडों को मौके पर वाहन सौंपे गए, जबकि शेष 34 प्रखंडों को एक सप्ताह के भीतर वाहन दिए जाएंगे।जिलावार वितरण विवरण इस प्रकार रहा — अरवल- 03, औरंगाबाद-10, अररिया-09, कटिहार-13, किशनगंज-07, कैमूर-09, खगड़िया-06, गया-19, पटना-18, भोजपुर-11, बक्सर-07, नालंदा-15, रोहतास-13, जहानाबाद-06, नवादा-10, मुजफ्फरपुर-15, वैशाली-12, सीतामढ़ी-12, शिवहर-05, पश्चिम चंपारण-16, पूर्वी चंपारण-22, सारण-16, सिवान-18, गोपालगंज-10, दरभंगा-14, मधुबनी-17, समस्तीपुर-16, बेगूसराय-14, मुंगेर-07, लखीसराय-06, शेखपुरा-02, जमुई-07, भागलपुर-11, बांका-10, सहरसा-07, सुपौल-09, मधेपुरा-09 एवं पूर्णिया-11।कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री हिमांशु शर्मा, मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा, जल-जीवन-हरियाली अभियान की मिशन निदेशक प्रतिभा रानी सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article