बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इसी क्रम में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके जवाब में अशोक चौधरी ने उन्हें कानूनी चुनौती दी है।शनिवार को एक प्रेस वार्ता में मंत्री अशोक चौधरी ने स्पष्ट किया कि वह प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।
उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर ने मुझ पर यह झूठा आरोप लगाया है कि मैंने अपनी बेटी को पैसे देकर टिकट दिलवाया। यह आरोप पूरी तरह निराधार है। मैं अपने वकीलों से सलाह ले रहा हूं और जल्द ही कानूनी कार्रवाई करूंगा।
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना-
अशोक चौधरी ने विपक्ष पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा। जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव पांच साल का मौका मांग रहे हैं, तो चौधरी ने जवाब दिया, “फिलहाल कोई वेकेंसी नहीं है। तेजस्वी आवेदन देते रहें, लेकिन अभी जगह खाली नहीं है।
पाकिस्तान पर सख्त संदेश-
इसके अलावा, अशोक चौधरी ने पाकिस्तान को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से जुड़े मामलों में यदि कोई नागरिक निर्देशों का उल्लंघन करेगा, तो उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। चौधरी ने जोर देकर कहा कि जब तक पाकिस्तान प्रायोजित गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, आतंकी घटनाओं में गिरावट नहीं आएगी। कश्मीर के हालात को लेकर भी उन्होंने सतर्कता बरतने की बात कही।प्रशांत किशोर के आरोपदरअसल, हाल ही में जमुई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा था कि अशोक चौधरी ने अपनी बेटी को पैसे देकर टिकट दिलाया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में किसी भी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे उन पर एक रुपया लेने का आरोप लगा सकें।