NEWS PR DESK- पंचांग शब्द का अर्थ है , पांच अंगो वाला। पंचांग में समय गणना के पांच अंग हैं- वार, तिथि, नक्षत्र, योग और करण। आइए
29 अप्रैल 2025 का पंचांग
वारः मंगलवार
विक्रम संवतः 2082
शक संवतः 1947
माह/ पक्ष: वैशाख मास – शुक्ल पक्ष
तिथि : द्वितीया शाम 5 बजकर 31 मिनट तक तत्पश्चात तृतीया रहेगी.
चंद्र राशिः वृष राशि रहेगी.
चंद्र नक्षत्र : कृतिका शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात रोहिणी नक्षत्र रहेगा.
योग: सौभाग्य योग दोपहर 3 बजकर 52 मिनट तक तत्पश्चात शोभन योग रहेगा.
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 5 बजकर 46 मिनट से शाम 6 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.
अभिजित मुहूर्तः सुबह 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक.
दुष्टमुहूर्त : कोई नहीं .
सूर्योदयः सुबह 5 बजकर 46 मिनट पर होगा.
सूर्यास्तः शाम 6 बजकर 47 मिनट पर होगा.
राहूकालः दोपहर 3 बजकर 32 मिनट से 5 बजकर 10 मिनट तक.
तीज त्योहार: श्री शिवाजी जयंती .
भद्राः नहीं है.
पंचकः नहीं है.
आज का दिशा शूल