कैमूर,आज शनिवार को आर्ट ऑफ़ गिविंग के अंतर्गत मदर्स डे के पूर्व संध्या एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण व पर्यावरण संरक्षण पर जिम्मेदारी साझा करना कार्यक्रम नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में आर्ट ऑफ़ गिविंग के ब्रांड एंबेसडर शिवम कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। माँ और प्रकृति निःस्वार्थ प्रेम के प्रतीक हैं। धरती मां को हरा-भरा बनाने के लिए एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएं। विद्यालय स्थित प्रांगण में ब्रांड एंबेसडर शिवम कुमार, प्रधानाध्यापक नागेंद्र तिवारी, शिक्षक व छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर फलदार व छायादार पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण करने के बाद लोगों ने संकल्प लिया कि पौधा को बड़ा होने तक इसका देखभाल अवश्य करेंगे। शिवम ने बताया कि माँ का प्यार हमें जीवन के हर मोड़ पर संबल और साहस देता है, जबकि पेड़ की छांव हमें शांति और ठंडक का अहसास कराती है। एक पेड़ की छांव हमें धूप और गर्मी से बचाती है, वैसे ही माँ का स्नेह हमें मुश्किल घड़ी में ढाल की तरह संभालता है। जब हम एक पेड़ लगाते हैं, तो हम अपने पर्यावरण और अपने परिवार की भलाई के लिए निवेश कर रहे होते हैं। इस पहल से हम माँ के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं।मिलकर अपने आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाएं। प्रकृति का संरक्षण हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। इस दौरान आर्ट ऑफ़ गिविंग के बारे में विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दिया गया। अपनी माँ के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाए। अपने आसपास के पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करते हुए पौधारोपण करें और बड़ा होने तक देखभाल जरूर करें ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके।
पर्यावरण सुरक्षा जिम्मेदारी को लेकर सभी लोगों ने साझा किया।हमें वृक्षारोपण की अहमियत का एहसास होना चाहिए। प्रकृति के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं आज के समय में पर्यावरण गंभीर समस्या बन चुका है। एक एक इंसान कम से कम एक पौधा जीवन भर में अवश्य लगायें और उसे बड़े करें। तो ये छोटा-सा कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सराहनीय कदम होगा। क्योंकि एक पौधा दस पुत्र के बराबर होता हैं। हम रहे या नहीं रहे पर आने वाले पीढ़ी के लिए सुनहरा भविष्य हम दे सकें यही प्रयास करता हूँ। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र पासवान,नीतीश कुमार,धर्मेंद्र कुमार प्रभाकर, रविता कुमारी व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें।