बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका – स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर सीधी भर्ती

Patna Desk

बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी नौकरियों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 4500 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां संविदा आधार पर की जाएंगी और अभ्यर्थियों की तैनाती राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों में की जाएगी।भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2025 निर्धारित की गई है।

खास बात यह है कि आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा, जबकि अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे।इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री शामिल है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास कम्युनिटी हेल्थ में छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए, जो इग्नू या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किया गया हो। इसके अलावा उम्मीदवार का नाम इंडियन नर्सिंग काउंसिल या किसी राज्य नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है।इस भर्ती के माध्यम से बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share This Article