महिला थाने में सामने आया गैंगरेप और जबरन देह व्यापार का सनसनीखेज मामला, ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

Patna Desk

पटना: पटना के महिला थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष — सास, भैसुर और पति — पर जबरन देह व्यापार में धकेलने और गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार की है जब पीड़िता की सास उसे एक होटल में ले गई, जहां उस पर जबरदस्ती जिस्मफरोशी के लिए दबाव बनाया गया। लेकिन मौका मिलते ही पीड़िता वहां से भाग निकली और सीधे आरपीएफ थाना पहुंच गई। वहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी।इसके बाद आरपीएफ ने मामला जीआरपी को सौंपा, जहां पीड़िता के बयान पर जीरो एफआईआर दर्ज की गई। जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने फिर इस मामले को महिला थाना स्थानांतरित किया, जहां विधिवत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।वहीं जब पत्रकारों ने मामले की जानकारी लेने के लिए महिला थाना का रुख किया, तो थाना प्रभारी राजनंदनी ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया। साथ ही, मीडिया से बातचीत में अभद्र व्यवहार भी किया गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।इस मामले ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी पैदा कर दी है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Share This Article