भागलपुर के समीक्षा भवन में आज रेरा की एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें रियल एस्टेट से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में रेरा अध्यक्ष विवेक सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे जिसकी अध्यक्षता रेरा के अध्यक्ष विवेक सिंह ने की।
बैठक में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, आईजी विवेक कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और बांका जिले के अधिकारी भी शामिल रहे बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि अगर किसी अपार्टमेंट में आठ से अधिक फ्लैट बनाए जा रहे हैं तो उस निर्माण परियोजना को रेरा से सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा। साथ ही रेरा की सभी गाइडलाइनों का पालन करना भी जरूरी होगा जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि रेरा के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा ताकि लोगों को समय पर और सुरक्षित आवास मिल सके.