NEWS PR DESK- भागलपुर में शराब बंदी कानून के बावजूद लगातार शराब की खेप पकड़ाया जा रहा है दरअसल बॉर्डर से भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है जीरोमाइल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की इस दौरान लग्जरी कार से विदेशी शराब खेप बरामद की है कार्रवाई एनएच-80 पर ज्योति विहार चौक के पास की गई है।
पुलिस ने शक के आधार पर एक कार को रोका जब उसकी तलाशी ली गई तो कार से 27 कार्टन में तीन अलग-अलग ब्रांड की शराब मिली पुलिस को गुमराह करने के लिए शराब तस्करों ने कार में ‘पुलिस’ लिखा हुआ बोर्ड भी लगा रखा था। वहीं, कार का चेसिस नंबर भी मिटा दिया गया था, ताकि वाहन की पहचान न हो सके पूछताछ में गिरफ्तार चालक की पहचान अलाउदीन अंसारी के रूप में हुई है।
जो झारखंड के महगामा से शराब लेकर नवगछिया की ओर जा रहा था पुलिस के मुताबिक शराब की खेप झारखंड से बिहार के जिलों में खपाने के लिए लाई जा रही थी थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से भारी मात्रा में कार के मदद से शराब बिहार लाया जा रहा है, सूचना को सत्यापन करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाई गई।
जैसे ही कार में बैठे शख्स को रोकने का इशारा किया तो वह घबरा गया जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 27 कॉटन विदेशी शराब बरामद किया गया उन्होंने आगे कहा कि बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाल रहे हैं जप्त कर में पुलिस का “लोगो लगा हुआ है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।