सोशल मीडिया के बढ़ते चलन और इंस्टाग्राम रील्स की लोकप्रियता का असर अब सार्वजनिक स्थानों पर भी साफ नजर आने लगा है। आरा रेलवे जंक्शन इन दिनों रील्स बनाने वाले युवाओं के लिए एक नया ‘हॉटस्पॉट’ बन गया है। यहां आए दिन युवक-युवतियां और महिलाएं प्लेटफॉर्म, ट्रेन और स्टेशन परिसर में वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं। खासकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलोवर्स पाने की होड़ में ये लोग स्टेशन को शूटिंग लोकेशन बना बैठे हैं।हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे साफ झलकता है कि युवाओं में रील्स बनाने का जुनून किस कदर हावी है।
यह मामला प्लेटफॉर्म नंबर चार पर स्थित लिफ्ट से जुड़ा है, जहां एक युवक चलती साइकिल के साथ लिफ्ट में चढ़ता नजर आता है, जबकि दूसरा युवक उसका वीडियो बना रहा होता है। इसी दौरान एक अन्य यात्री लिफ्ट का उपयोग करने पहुंचता है, लेकिन उसे सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है क्योंकि लिफ्ट पहले से रील्स बनाने में व्यस्त युवकों द्वारा कब्जे में होती है।गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की गतिविधियां नियमों के खिलाफ हैं, फिर भी अब तक रेलवे सुरक्षा बल (RPF) या जीआरपी की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है, जिससे कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए RPF पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे परिसर में फोटो या वीडियो शूटिंग की अनुमति नहीं है। ड्यूटी के दौरान जब भी किसी को ऐसा करते पाया जाता है, तो उन्हें समझा-बुझाकर हिदायत दी जाती है और हटाया जाता है। यदि किसी विशेष मामले की जानकारी मिलती है, तो उन पर चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।