पाकिस्तानी कनेक्शन में यूट्यूबर गिरफ्तार, भागलपुर यात्रा बनी जांच का हिस्सा

Patna Desk

भागलपुर पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा अब तक चार बार बिहार के भागलपुर जिले का दौरा कर चुकी हैं.

इतना ही नहीं भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम का एक वीडियो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला हैइस खुलासे के बाद भागलपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है स्थानीय पुलिस हर गतिविधि पर नज़र बनाए हुए है भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने जानकारी दी है कि हर एक बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है यह पता लगाया जा रहा है कि ज्योति भागलपुर में किन लोगों से मिली थीं और उनके ठहरने और घूमने की लोकेशन क्या थीं।फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां ज्योति मल्होत्रा के सभी सोशल मीडिया अकाउंट और उनके संपर्कों की गहन जांच कर रही हैं।

Share This Article