भागलपुर में आगामी चुनावों को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को अधिकारियों की टीम के साथ ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम की स्थिति और वेयरहाउस प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करें ताकि ईवीएम की सुरक्षा और पारदर्शिता में कोई चूक न हो। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.