भागलपुर जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Patna Desk

भागलपुर में आगामी चुनावों को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को अधिकारियों की टीम के साथ ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम की स्थिति और वेयरहाउस प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करें ताकि ईवीएम की सुरक्षा और पारदर्शिता में कोई चूक न हो। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Share This Article