तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली एक युवक की जान, परिजनों में मचा कोहराम

Patna Desk

भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के बाइपास महाकाल होटल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक की जान ले ली ट्रक से धक्का लगने के उपरांत उस युवक को परिजनों ने इलाज हेतु श्री राम हास्पीटल ले गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं मायागंज अस्पताल पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया मृतक युवक की पहचान विशनपुर जिछो निवासी स्व नीरज कुमार के अनुज पुत्र राघव कुमार उम्र 16 वर्ष के रूप में की गई है बताते चलें कि इस युवक के पिता की मौत कोविड काल में हो गई थी और माता जी आंगनवाड़ी में सेविका के पद पर कार्यरत है बहरहाल लोदीपुर पुलिस ने ट्रक JH16J3220 को जब्त कर लिया है पुलिस पुलिस सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले गई.

Share This Article