जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान बिहार का लाल संतोष यादव हुए शहीद गांव पहुंचा पार्थिव शरीर

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर जिले के नवगछिया भिट्ठा गांव का वीर सपूत संतोष यादव जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में देश के लिए शहीद हो गया। गुरूवार को उनका पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा, पूरा क्षेत्र शोक और गर्व से भर उठा।

गांव में संतोष यादव अमर रहे के नारे लगाकर दुश्मनों को ललकारा गया। शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही नवगछिया सीमा में प्रवेश किया वहां सैकड़ो की संख्या में बाइक पर सवारी युवा और बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर शहीद जवान संतोष यादव के लिए सड़क पर खड़े दिखे, वहां से मोटरसाइकिल और कार के काफिले के साथ नारा लगाते हुए सभी पैतृक गांव पहुंचे।

गांव में हजारों के भीड़ शहीद संतोष यादव के अंतिम दर्शन के लिए उम्र पड़ी है इस्माईलपुर भिट्ठा की सड़कें भी आज शहीद संतोष यादव के जयकारे से गूंज रहा है जम्मू में शहीद हुए सेना के हवलदार संतोष यादव का पार्थिव शरीर जब नौगछिया के रास्ते उनकी बस्ती इस्माईलपुर भिट्ठा के रास्ते पर चढ़ा तो इलाके के लोगों और स्कूली बच्चों का हुजूम सड़क किनारे जयकारे लगा रहा था

Share This Article