भागलपुर में 26 से 28 मई तक लगेगा आयुष्मान कार्ड कैंप, जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Patna Desk

भागलपुर के समीक्षा भवन सभागार में आज जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई बैठक में कहा गया कि जिले भर में तीन दिवसीय विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी जिलाधिकारी ने अपील की कि लोग इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं.

उन्होंने बताया कि इस कार्ड के जरिए देशभर के किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज संभव है।इस बैठक में कहलगांव के एसडीएम धनंजय कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। तो अगर आप भागलपुर जिले में हैं और अभी तक आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो 26 से 28 मई के बीच इन कैंपों में जरूर पहुंचिए.

Share This Article