बिहार में शराब कांड: दो जिलों में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार, सारण और बेगूसराय में खुली पोल

Patna Desk

बिहार में शराबबंदी कानून के बीच पुलिसकर्मियों की संलिप्तता से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। सारण और बेगूसराय जिलों में चार पुलिसकर्मियों को शराब के सेवन और तस्करों से मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

📍 सारण: टीओपी पर शराब पार्टी, एएसआई समेत चार गिरफ्तार

सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में मौजूद टाइगर ऑपरेशन पोस्ट (टीओपी) पर शराब पार्टी की जा रही थी। जांच के सिलसिले में वहां पहुंचे एएसपी राज किशोर सिंह ने टीओपी प्रभारी एएसआई श्याम बिहारी पांडेय को स्थानीय व्यापारियों के साथ शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एसएसपी डॉ. कुमार आशीष को तुरंत सूचित किया। देर रात छापेमारी में टीओपी प्रभारी और तीन कारोबारियों को हिरासत में लिया गया और भगवान बाजार थाने लाकर पूछताछ की गई। सभी ने शराब पीने की बात स्वीकार की, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

📍 बेगूसराय: शराब तस्करों से गठजोड़, तीन पुलिस जवान गिरफ्तार

एक अन्य घटना में बेगूसराय जिले के बखरी थाना में तैनात टाइगर मोबाइल यूनिट के तीन पुलिस जवान — नियाज आलम, चंदन कुमार और शशि कुमार — को शराब तस्करों से मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी कुंदर कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन से शराब लाने की सूचना पर कार्रवाई की गई। जब जांच शुरू हुई तो इन जवानों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। पूछताछ में इनके संबंध शराब तस्करों से होने की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर इलाके से अन्य शराब माफियाओं को भी पकड़ लिया गया।


Share This Article