चलती ट्रेन से गिरती महिला कांस्टेबल को RPF जवान ने बचाया, बड़ा हादसा टला

Patna Desk

दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रविवार को आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक गंभीर हादसा होते-होते बच गया। RPF जवान कन्हैया कुमार की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई ने एक महिला कांस्टेबल की जान बचा ली। अब उनकी बहादुरी और जिम्मेदारी की भावना की हर ओर सराहना हो रही है।

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसली महिला, जवान ने थामा हाथ

घटना उस समय हुई जब 15658 ब्रह्मपुत्र मेल अपने तय समय से करीब 1 घंटे 35 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से रवाना हुई, कुछ यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे। इन्हीं में एक महिला कांस्टेबल यात्री भी शामिल थीं। ट्रेन में चढ़ने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरने लगीं।

RPF जवान ने दिखाया साहस, पल भर में बचाई जान

उसी समय ड्यूटी पर तैनात RPF कांस्टेबल कन्हैया कुमार ने फुर्ती दिखाते हुए महिला का हाथ थाम लिया और उन्हें गिरने से बचा लिया। मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों ने भी तुरंत मदद की और महिला को सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। सौभाग्य से महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई और बाद में उन्हें उसी ट्रेन से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद, सराहना में उमड़े लोग

इस साहसी प्रयास की पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें कन्हैया कुमार की तत्परता और सूझबूझ साफ नजर आ रही है। महिला यात्री खुद भी रेलवे में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया, यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील

RPF इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कन्हैया कुमार की बहादुरी की सराहना की और इसे रेलवे सुरक्षा बल की सजगता का उदाहरण बताया। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ थी और जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे।

उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की जल्दबाजी न करें। “आपकी सुरक्षा सबसे जरूरी है, आपके परिवार को आपकी ज़रूरत है,” उन्होंने कहा।यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से जानलेवा हादसों को रोका जा सकता है।

Share This Article