बिना शोरगुल की शादी के बाद अब छात्रों के साथ खुशी बांटेंगे खान सर, 6 जून को पटना में विशेष भोज

Patna Desk


देश के लोकप्रिय शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने हाल ही में चुपचाप शादी कर ली है। इस निजी खुशी को अब वे अपने सबसे करीब – यानी अपने छात्रों – के साथ साझा करने जा रहे हैं। इसी कड़ी में 6 जून 2025 को पटना में छात्रों के लिए एक विशेष भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों छात्रों के शामिल होने की संभावना है।

खान सर ने अपनी शादी की खबर पहली बार अपने छात्रों को एक लाइव क्लास के दौरान दी थी। उन्होंने कहा कि उनकी हर सफलता उनके छात्रों की बदौलत है, और इसी वजह से वे अपनी इस खुशी को सबसे पहले छात्रों के साथ बांटना चाहते हैं।

छात्रों के लिए खास होगा भोज

इस विशेष आयोजन में रिसेप्शन जैसा माहौल होगा, जिसमें स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार होगी। सूत्रों के मुताबिक, बीते रिसेप्शन में जैसे फलों को तराजू के आकार में सजाया गया था और स्टार्टर्स से लेकर मुख्य व्यंजन तक खास व्यवस्था थी, वैसी ही भव्य तैयारी छात्रों के लिए भी की जा रही है।

काउंटरों पर पनीर टिक्का, वेज कबाब, चिकन लॉलिपॉप, फिश फिंगर्स जैसे डिशेज होंगे, ताकि हर छात्र अपने पसंद का खाना दिल और पेट भर कर खा सके।

क्या इस बार दिखेंगी खान सर की पत्नी?

सूत्रों की मानें तो इस भोज में खान सर की पत्नी ए.एस. खान भी उपस्थित रहेंगी। पहले हुए रिसेप्शन में वे पारंपरिक घूंघट में नजर आई थीं, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि वे बिना घूंघट के सबके सामने आ सकती हैं, जिससे यह पल समारोह का सबसे चर्चित क्षण बन सकता है।

सोशल मीडिया पर छात्रों में जोश

भोज की लोकेशन अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर छात्र इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। कई लोग इसे सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं, जो एक शिक्षक और छात्रों के बीच के रिश्ते को और गहराता है।

खान सर की यही सादगी और अपनापन उन्हें लाखों दिलों से जोड़ता है – और 6 जून को पटना में होने वाला ये आयोजन उसी जुड़ाव का एक अनोखा उदाहरण बनने वाला है।

Share This Article