कुढ़नी कांड में पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा, आवास और पेंशन की भी व्यवस्था

Patna Desk

मुजफ्फरपुर ,कुढ़नी प्रखंड में हुए दर्दनाक दुष्कर्म हत्या कांड को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। इस मामले में मृतका के परिवार को सरकार की ओर से नियमानुसार ₹8,25,000 का मुआवजा देने का प्रावधान है.

मामले में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मुआवजे की प्रथम किस्त ₹4,12,500 का चेक मृत बच्ची की मां को सौंपा जा चुका है. बताया कि पीड़ित परिवार को ₹7,700 प्रतिमाह की पेंशन स्वीकृत की गई है, जो इसी माह से प्रभावी होगी, साथ ही परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान भी आवंटित किया गया है.

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया हैं कि भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए।फिलहाल, परिवार दाह संस्कार के बाद के कार्यकर्म में व्यस्त है। इसके संपन्न होते ही मकान निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का कहना है कि मामले की पुलिस जांच तेजी से चल रही है। एफएसएल टीम की रिपोर्ट जैसे ही प्राप्त होगी, चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी साथ ही आश्वस्त किया कि जैसे ही चार्जशीट दाखिल होगी, पीड़ित परिवार को मुआवजे की दूसरी किस्त भी सौंप दी जाएगी. साथ ही इस मामले में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.

Share This Article