मुजफ्फरपुर दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर सरकार का सख्त रुख, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले – कोई अपराधी बचेगा नहीं

Patna Desk

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में दुष्कर्म की शिकार मासूम बच्ची की मौत ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में सरकार की ओर से सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार इस जघन्य घटना को लेकर बेहद गंभीर है और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और उस पर स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा और उसकी अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया, “अगर मेरा अपना बेटा भी अपराधी निकले तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाए। भाजपा का कोई भी नेता या कार्यकर्ता उसे बचाने की कोशिश नहीं करेगा।”

तेजस्वी यादव और राजद पर भी कड़ा हमला

सिन्हा ने इस मौके पर विपक्ष खासकर राजद पर भी निशाना साधा। उन्होंने प्रशासन को पूर्व मंत्री और राजद विधायक इसराइल मंसूरी से जुड़े पुराने मामलों की फाइलें दोबारा खोलने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कांटी में हुए राहुल सहनी हत्याकांड की गहन जांच की बात कही और इसमें तेजस्वी यादव से जुड़े तथ्यों को सामने लाने की बात कही।

उन्होंने कहा, “यह अब राजद की सरकार नहीं है, जहां अपराधी बेखौफ घूमते थे। अब हर अपराधी पर एफआईआर होगी और कार्रवाई भी। कोई भी कानून के शिकंजे से नहीं बचेगा।”

सरकार की कार्रवाई पर जनता की उम्मीदें, विपक्ष का आरोप

विजय सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और प्रशासन पूरी तत्परता से मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद हालात की निगरानी करेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता है।

जहां एक ओर सरकार की इस सख्ती से आम लोगों में अपराध पर नियंत्रण की उम्मीद जगी है, वहीं विपक्ष ने इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” करार दिया है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार कानून-व्यवस्था के नाम पर चुनिंदा लोगों को निशाना बना रही है।

Share This Article