भागलपुर के भीखनपुर इलाके में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुमटी नंबर 1 से लेकर गुमटी नंबर 2 तक अतिक्रमण को हटाया। वर्षों से रेलवे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा था। रेलवे की ओर से कई बार नोटिस जारी कर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था लेकिन अतिक्रमणकारियों ने उसे नजरअंदाज कर रखा था।
कई चेतावनियों और नोटिस के बावजूद जब जमीन खाली नहीं की गई तो मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटाया और जमीन को मुक्त कराया। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और रेलवे के अधिकारी मौजूद थे। रेलवे की इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्रों में हलचल मच गई।
रेलवे अधिकारियों ने साफ किया है कि आगे भी जहां-जहां अतिक्रमण मिलेगा वहां इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी