NEWS PR DESK- पटना में एक और एनकाउंटर, दानापुर में पुलिस ने कुख्यात अपराधी विवेक कुमार का एनकाउंटर किया है. गोली का जवाब गोली से दिया गया है. भागने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. कल देर रात पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुई है. दानापुर में 13 जून को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
मामले की जांच कर रही पुलिस ने विवेक कुमार को नामजद किया था पूछताछ में उसने हत्या में प्रयुक्त हथियार को छिपाने की बात स्वीकार की इसके बाद पुलिस उसे हथियार की बरामदगी के लिए श्री घाट लेकर गई वहां उसने हथियार छिपाने के स्थान की ओर इशारा किया लेकिन अचानक मौके से उसी हथियार को निकाल कर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी
पूरे मामले पर पटना SSP अवकाश कुमार क्या कहा
कल दानापुर थानांतर्गत एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर देने संबंधी सूचना प्रतिवेदित हुई थी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु की जा रही छापामारी के क्रम में पुलिस की दबिश के चलते अभियुक्त द्वारा आत्मसमर्पण भी कर दिया गया था
उक्त अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा था, जिस क्रम में अभियुक्त को संभावित स्थलों पर लाया गया था इसी क्रम में अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार से ही पुलिस टीम पर 02 से 03 राउंड फायर कर भागने का प्रयास किया गया
तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई, जिससे अभियुक्त के पैर में लगी है उसका इलाज करवाया जा रहा है इस संबंध में भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. FSL टीम द्वारा घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है