सूर्यकुंड तालाब में सैकड़ो मछलियां मरी, अत्यधिक गर्मी और कम पानी की वजह से मरने की आशंका

Patna Desk

गयाजी के विष्णुपद के समीप सूर्यकुंड सरोवर में अचानक बीती देर रात से सैकड़ो मछलियां मरने लगी हालांकि यह मछलियां अचानक कैसे मरने लगी इसकी जांच की जा रही है.

लेकिन ये भी बताया जाता है कि सूर्यकुंड तालाब में पानी की कमी होना और अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण पानी गर्म हो जाने के कारण सैकड़ो मछलियां मरने करने की आशंका जताई जा रही है.. हालांकि सैकड़ो मछलियों के मरने के बाद आसपास क्षेत्र में काफी बदबू फैल गई है वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि तालाब में पानी भरा जाए और जो भी मछलियां मरी है उसे निकाल कर दफना दिया जाए।

Share This Article