शराब में जहर मिलाकर पिलाने का शक, इलाज के दौरान ट्रक ड्राइवर की मौ/त

Patna Desk

भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान बांका जिले के बड़ी ढाका गांव निवासी बिक्कु कुमार की मौत हो गई मृतक पेशे से ट्रक चालक था और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.


जानकारी के मुताबिक बिक्कु कुछ दिन पहले ही घर आया था एक शाम वह टहलने के लिए खेत की ओर निकला लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा काफी देर बाद वह लड़खड़ाते हुए घर पहुंचा उसकी बिगड़ती हालत देख परिजनों ने उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों को आशंका है कि बिक्कु को उसके दोस्तों ने शराब में जहर मिलाकर पिलाया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है

Share This Article