भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान बांका जिले के बड़ी ढाका गांव निवासी बिक्कु कुमार की मौत हो गई मृतक पेशे से ट्रक चालक था और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
जानकारी के मुताबिक बिक्कु कुछ दिन पहले ही घर आया था एक शाम वह टहलने के लिए खेत की ओर निकला लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा काफी देर बाद वह लड़खड़ाते हुए घर पहुंचा उसकी बिगड़ती हालत देख परिजनों ने उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों को आशंका है कि बिक्कु को उसके दोस्तों ने शराब में जहर मिलाकर पिलाया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है