BIG BREAKING- कुख्यात अजय वर्मा को STF ने उठाया, मिले विदेशी पि/स्टल, बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे अप/राधी

Patna Desk

NEWS PR DESK- बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही आपको बता दे की पटना एसटीएफ ने एक कुख्यात अपराधी अजय वर्मा को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद दीघा थाना क्षेत्र में कुछ अपराधकर्मी अपने गिरोह के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे।

इसी की सूचना पर पटना एसटीएफ ने कुख्यात अजय वर्मा सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है सभी गंगवार में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त नंदकिशोर उर्फ पूटन सिंह के मकान पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई जिसमें जैमर मेड रिवाल्वर एक इंडियन एडिशनल फैक्ट्री मेड रिवाल्वर एक पिस्टल मैगजीन दो डोंगल एक मोबाइल एक कार को बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि कुख्यात अजय वर्मा के खिलाफ सुल्तानगंज, खजाकला चौक, आलमगंज, पीरबहोर थाना, कदम कुआं कंकड़बाग, फुलवारी एवं जीआरपी पटना थाने में रंगदारी हत्या अपहरण डकैती एवं आर्म्स एक्ट के 28 से अधिक मामले दर्ज है

Share This Article