बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ी पहल, पहली बार 7279 विशेष शिक्षकों की होगी नियुक्ति

Patna Desk

बिहार सरकार ने दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली बार 7279 विशेष शिक्षकों की बहाली की जा रही है। यह नियुक्ति प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से टीआरई-3 की तर्ज पर आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो चुकी है।

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए होगी बहाली

शिक्षा विभाग के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए 5534 पद, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1745 पद निर्धारित किए गए हैं। ये शिक्षक दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षण देंगे और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देंगे।

आरक्षण नीति का पूरा पालन

सरकार ने इस बहाली में सभी वर्गों के लिए आरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की है। आरक्षित और अनारक्षित श्रेणियों के साथ-साथ महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी अलग पद तय किए गए हैं। उदाहरण के लिए, प्राथमिक वर्ग में अनारक्षित 45, EWS 7, SC 18, ST 1 और महिलाओं के लिए 50% आरक्षण लागू किया गया है। उच्च प्राथमिक स्तर पर भी इसी प्रकार श्रेणीवार पद तय किए गए हैं।

9 प्रकार की दिव्यांगता श्रेणियों को ध्यान में रखकर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया में नौ प्रमुख दिव्यांगता श्रेणियों के अनुसार शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इनमें सबसे अधिक 34 पद स्पीच और भाषा विकार वाले बच्चों के लिए हैं। अन्य श्रेणियों में श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, बौद्धिक और ऑटिज्म सहित कुल 9 श्रेणियों के लिए पद निर्धारित किए गए हैं।

BPSC लेगा परीक्षा, दस्तावेजों की होगी जांच

इस भर्ती के तहत लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के बाद अंतिम नियुक्ति की जाएगी। राज्य सरकार के शिक्षा, वित्त और समाज कल्याण विभागों ने इस प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है।

आवेदन की अंतिम तारीख 28 जुलाई

इच्छुक अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता मानदंड

कक्षा 1 से 5 के लिए:

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास या समकक्ष।
  • RCI मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में D.El.Ed.
  • वैध CRR नंबर आवश्यक।
  • 6 माह का अंतर दिव्यांगता प्रशिक्षण अनिवार्य।

कक्षा 6 से 8 के लिए:

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री।
  • विशेष शिक्षा में B.Ed या समकक्ष डिप्लोमा।
  • RCI मान्यता एवं वैध CRR नंबर।
  • 6 माह का अंतर दिव्यांगता प्रशिक्षण अनिवार्य।

BSSTET उत्तीर्ण होना अनिवार्य

केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSSTET) पास की हो। आवेदन 9 दिव्यांगता श्रेणियों के अनुरूप किया जा सकता है।

परीक्षा पैटर्न

  • परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • तिथि अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन संभावना है कि परीक्षा विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित की जाएगी।

आयु सीमा और छूट

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु:
    • सामान्य पुरुष: 37 वर्ष
    • पिछड़ा वर्ग, अनारक्षित महिलाएं: 40 वर्ष
    • SC/ST: 42 वर्ष
    • दिव्यांगों को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट (कुल 47 वर्ष तक आवेदन संभव)

चयन प्रक्रिया के तीन चरण

  1. लिखित परीक्षा
  2. मेरिट लिस्ट
  3. इंटरव्यू (साक्षात्कार)

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग: ₹750
  • SC/ST, सभी महिला वर्ग, दिव्यांग (40%+): ₹200
  • अन्य सभी वर्ग: ₹750
Share This Article