पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्पेशल टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।गांधी मूर्ति रोड नंबर-5 पर स्थित एक किराए के मकान में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने मौके से रैकेट की महिला संचालिका, एक दलाल और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को छापेमारी के दौरान कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली हैं। इसके साथ ही “प्रेस” लिखा हुआ एक स्कूटी भी जब्त किया गया है, जिससे इस रैकेट का दायरा और गहराई सामने आ रही है।फिलहाल पुलिस मकान मालिक सहित इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।