गुप्त सूचना पर पीरबहोर थाना की पुलिस की कार्रवाई, युवक हथियार व शराब के साथ गिरफ्तार

Patna Desk

पटना पीरबहोर थाना पुलिस ने मुसल्लहपुर हाट स्थित मिडिल स्कूल के पीछे एक घर में छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है।

उसके पास से दो देशी पिस्टल, चार मैग्जीन, 16 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 8.640 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।

वही इस मामले में सेंट्रल एसपी दीक्षा ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर घर में छापेमारी की। तलाशी के दौरान हथियार और शराब बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि हथियार कहां से आया और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। साथ ही शराब की आपूर्ति और संग्रहण से संबंधित बिंदुओं पर भी पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article