बिहार का मौसम एक बार फिर से अस्थिर रुख अपनाता दिख रहा है। कहीं हल्की धूप, तो कहीं बादल और बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
रोहतास और कैमूर में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, रोहतास और कैमूर जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि सारण, सीवान, पटना, औरंगाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिम चंपारण और शेखपुरा जैसे इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। इन जिलों में सावधानी बरतने का अलर्ट जारी किया गया है।
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?
विशेषज्ञों का कहना है कि मौसमी बदलाव के इस दौर में बिजली गिरने की घटनाएं आम हो जाती हैं और लोगों को खुले स्थानों या खेतों में रहने से बचना चाहिए। मौसम विभाग लगातार अपडेट्स जारी कर रहा है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।