NEWS PR DESK- जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुंरदरपुर देवी स्थान के पास सोमवार देर शाम फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का सत्यापन किया। जांच के दौरान पुलिस को वहां से दो खोखा (स्पेंड कारतूस) बरामद हुआ।
घटना की त्वरित छानबीन करते हुए पुलिस ने एक आरोपी राजेश कुमार उर्फ गुनु चौधरी को गिरफ्तार किया। बताया गया कि आरोपी गांधी मैदान स्थित एक एसबीआई शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फायरिंग की वजह मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ तेज बाइक चलाने को लेकर हुआ विवाद था। इसी विवाद के दौरान राजेश कुमार ने जानलेवा फायरिंग की। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी और कोई हताहत नहीं हुआ।
जक्कनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और 2 खोखा बरामद किया। पुलिस अब पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।