पटना में एक बार फिर टीआरई 3 के अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन करने की कोशिश की। बड़ी संख्या में जुटे इन अभ्यर्थियों को अपनी बात रखने का मौका तक नहीं मिल सका। पुलिस ने पहले से ही मोर्चा संभाल रखा था और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को जबरन रोक दिया गया। कई अभ्यर्थियों को पुलिसकर्मी जबरन गाड़ियों में बैठाकर ले गए, जबकि कई मौके से भागते नजर आए।
गौरतलब है कि टीआरई 3 के अभ्यर्थी लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि सरकार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करे ताकि योग्य उम्मीदवारों को मौका मिल सके। लेकिन अब तक सरकार की ओर से इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
शिक्षा मंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि टीआरई 3 के तहत अब कोई सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। मंत्री का कहना है कि अगली प्रक्रिया टीआरई 4 के तहत की जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों की मांग है कि नई प्रक्रिया शुरू होने से पहले पुराने लंबित मामलों को निपटाया जाए और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए।