बड़ी खबर -पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में उड़ान भरते ही बर्ड हिट की घटना सामने आई, जिसके चलते विमान को तुरंत पटना एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा।इस फ्लाइट में कुल 169 यात्री सवार थे।
राहत की बात यह है कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और विमान को सकुशल लैंड करा लिया गया।फिलहाल तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत में जुटी हुई है, ताकि जल्द से जल्द इसे दोबारा उड़ान के लिए तैयार किया जा सके। एयरपोर्ट प्रशासन की सतर्कता और पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।