गुजरात में पुल हादसा: महिसागर नदी में गिरा पुल,चलती गाड़ियां नदी में गिरीं

Patna Desk

गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल अचानक ढह गया। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 6 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त पुल पर मौजूद वाहन नदी में गिर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने जताया दुख

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस हादसे को अत्यंत दुखद और गंभीर बताया। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए घायलों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुल के 23 स्पैन में से एक स्पैन के गिरने से यह दुर्घटना हुई।

राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने जानकारी दी कि अब तक 9 शव बरामद किए जा चुके हैं और 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है

बचाव कार्य में जुटी एजेंसियां

स्थानीय दमकल टीम, वडोदरा नगर निगम, और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। नावों और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

हादसे की जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री ने सड़क एवं भवन विभाग को तत्काल जांच शुरू करने और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने बताया कि पुल का निर्माण 1985 में हुआ था, और समय-समय पर इसकी मरम्मत होती रही है। हालांकि, अब इस हादसे के पीछे के वास्तविक कारणों की जांच की जाएगी।

पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत राशि का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “गुजरात के वडोदरा में पुल ढहने से हुई जनहानि बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

प्रधानमंत्री ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Share This Article