NEWS PR DESK- 11 July 2025: आज से सावन का शुभारंभ हुआ है. आज सावन का पहला दिन है. सावन में शिव जी को जल चढ़ाते हैं. शिव पूजा से कल्याण होता है. आज सावन कृष्ण प्रतिपदा तिथि, पूर्वाषाढा नक्षत्र, वैधृति योग, धनु राशि में चंद्रमा है. वैदिक पंचांग से जानते हैं सावन के पहले दिन के शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, दिशाशूल आदि के बारे में.
सावन का शुभारंभ हुआ है. आज सावन का पहला दिन, शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा है. आज सावन कृष्ण प्रतिपदा तिथि, पूर्वाषाढा नक्षत्र, वैधृति योग, बालव करण, पश्चिम का दिशाशूल और धनु राशि में चंद्रमा है. सावन के पहले दिन बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, गंगाजल, दूध, शहद, चंदन, धूप, दीप, फल, फूल आदि से
शिव चालीसा, शिव पुराण, शिव तांडव स्तोत्र आदि का पाठ करें. शिव जी की आरती करें. ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. सावन में शिव परिवार की पूजा करने से कल्याण होता है. सावन के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त से जलाभिषेक शुरू हो जाता है. आज का ब्रह्म मुहूर्त 04:10 ए एम से है.