बरारी सीढ़ी घाट पर महिला को डूबने से आपदा मित्र बचाया

Jyoti Sinha

भागलपुर बरारी सीढ़ी घाट के पास एक महिला पानी में डूब रही थी आपदा मित्र एवं गोताखोर द्वारा निकाला गया महिला को पुलिस के हवाले किया गया उसका नाम पूछने पर सुकेशी कुमारी बताई पति अमन कुमार घर सिकंदरपुर थाना मुजाहिद जिला भागलपुर बताई उसके बाद उनके पति अमन कुमार को सूचना दिया गया उनके बाद पति सुकेसी देवी को सही सलामत अपने घर ले गया.

बता दे की मेला को लेकर सभी गंगा घाटों पर जगदीशपुर अंचला अधिकारी के द्वारा ड्यूटी लगाई गई है वही गंगा स्नान महिला करने आई थी जो कि आपदा मित्र ने उसे डूबने से बचाया बरारी सीढ़ी घाट पर ड्यूटी कर दे आपदा मित्र सनोज कुमार पासवान, सुशील यादव, दिलीप यादव, रूपेश कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार, आशीष रंजन, संजीव कुमार, बाबूलाल शाह, जनार्दन राम, प्रेमचंद पासवान, प्रमोद कुमार शाह, सभी को बरारी घाट पर लगाया गया है.

Share This Article