पटना की सड़कों पर जब उतर गई लेडिस सिंघम पहुंच गई चाय की दुकान पर महिला सशक्तिकरण को लेकर पटना पुलिस एक्टिव

Rajan Singh

NEWS PR DESK- वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पटना में दिए गए दिशा निर्देश में महिलाओं कें सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा हेतु पटना पुलिस द्वारा शक्ति बाल का गठन किया गया इसी क्रम में राजधानी पटना में सेंट्रल सिटी एसपी दीक्षा सहित तमाम महिला पुलिस अधिकारी सड़क पर उतरी है।

आपको बता दे की पटना के नेतृत्व में शक्ति बल द्वारा बोरिंग रोड, मरीन ड्राइव, कृष्णापुरी एवं दीघा के भीड़ भार वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सिटी एसपी दीक्षा बोरिंग रोड पहुंचती है चाय के दुकान पर ढेर सारे युवक मौजूद रहते हैं वह पहुंचते हैं सिटी एसपी बोलने लगी घरबाराओं मत यहां चाय और सुट्टा पीते हो तुम लोग किसी को परेशान नहीं ना करते हो कोई समस्या नहीं ना है युवा से लेकर आम जनता भी पटना पुलिस के सहयोग करते हुए नजर आई।

वही पटना पुलिस महिलाओं छात्राओं बच्चियों से अपील करती है कि वह बिना किसी संकोच के निर्भय होकर शक्ति दल को 9296598170 या 9296580210 पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकती है उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान भी किया जाएगा।

अब देखना होगा कि पटना पुलिस का महिला सशक्तिकरण बाल को लेकर कितना रंग लाता है राजधानी पटना में हालांकि वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर तमाम महिला पुलिसकर्मी पटना के विभिन्न भीड़ भार वाले इलाकों में लगातार मॉनीटरिंग कर रही है और गस्ती कर रही है।

Share This Article