शिवहर में भीषण सड़क हादसा: एक की मौ/त, दो गंभीर घायल, हाईवे पर मचा हड़कंप

Jyoti Sinha

शिवहर: जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सीतामढ़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-227 पर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसीदपुर गांव के पास हुई, जिससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई।

बाइक अनियंत्रित होकर टकराई पुल की रेलिंग से

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोतिहारी जिले के चंदवारा निवासी अब्दुल रहमान अपने साले सेराज के साथ बाइक से ससुराल चंदौली से लौट रहे थे। रसीदपुर पुल के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सेराज गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की चपेट में आई दूसरी बाइक भी

इसी दौरान, उसी रास्ते से गुजर रही एक दूसरी बाइक भी हादसे की चपेट में आ गई और वह भी पुल से टकरा गई। उस बाइक पर सवार युवक को भी गंभीर चोटें आईं हैं और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अब्दुल रहमान को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की पूरी स्थिति स्पष्ट करने में जुटी हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सड़क की स्थिति खराब है और रफ्तार पर नियंत्रण न होने की वजह से ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।

Share This Article